दमोह में 2.5 माह के बच्चे की हत्या, मदद मांगने पर GRP ने दी गालियां

दमोह में 2.5 माह के बच्चे की हत्या, मदद मांगने पर GRP ने दी गालियां

दमोह। दमोह रेलवे स्टेशन पर एक ढाई माह के बच्चे को मां पानी पिला रही थी तभी एक अधेड़ आया और उसने बच्चे की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। घटना सुबह 5 बजे के करीब की है। वहीं, बच्चे के पिता का आरोप है कि उसने घटना के बाद पास ही खड़ी जीआरपी से मदद मांगी तो उन्होंने गालियां दीं और भगा दिया। पीड़ित लेखराम ने बताया कि वह परिवार के साथ दमोह स्टेशन पर उतरा था क्योंकि बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी, तभी घटना घटी।

बच्चा पहले से ही बीमार था, मुख्य गेट पर उसे पानी पिला रहे थे। तभी काले कुर्ते- भगवा धोती पहन अधेड़ ने हाथापाई की, जिससे बच्चे की मौत हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है। शहर के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। - महेश कोरी, चौकी प्रभारी जीआरपी दमोह