इंडस्ट्री में रिफ्यूजी के साथ 20 साल हुए पूरे

इंडस्ट्री में रिफ्यूजी के साथ 20 साल हुए पूरे

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान दोनों को बॉलीवुड में 20 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला शॉट शेयर करते हुए लिखा-मेरा पहला शॉट सुबह 4 बजे था। मैं 4 बजे उठी शीशे में देखा और खुद से कहा कि यह तुम्हारी जिंदगी का बेस्ट फैसला है जो तुमने लिया है। 20 साल कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और डेडिकेशन के। मैं अपने फैन्स को प्यार, सपोर्ट के लिए शुक्रिया करती हूं। जेपी दत्ता शुक्रिया इस फिल्म के लिए, अभिषेक बच्चन बहुत प्यार को-स्टार होने के लिए शुक्रिया। और उन सभी को जो इस फिल्म में शामिल हुए।