5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा की कॉपियां जांचने 200 शिक्षक लगाए
ग्वालियर। कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य परीक्षा में फेल और अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं की पुन: परीक्षा 8 जून को खत्म हो चुकी है और राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर मूल्यांकन 10 जून से शुरू हो चुका है। कॉपियां जांचने के लिए लगभग 200 शिक्षक लगाए गए हैं। जिले में 6 स्थानों पर कॉपी जांचने का काम चल रहा है, जिसे केंद्र ने 14 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को हर दिन 40 से 50 कॉपियां जांचने के लिए दी जा रही हैं।
शिक्षकों को कॉपी जांचने के बाद अंक पोर्टल पर अपडेट करना है। केंद्र के निर्देश पर मूल्यांकनकर्ताओं की मैपिंग की गई है। जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र तोमर ने 5वीं और 8वीं के मूल्यांकन के लिए अलग-अलग सहायक मूल्यांकन केंद्र प्रभारी नियुक्त किए हैं। बता दें कि पुन: परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को फिर से उसी कक्षा में पढ़ना होगा।
25 मूल्यांकनकर्ताओं पर 1 मुख्य परीक्षक
कॉपी जांचने के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकनकर्ता के रूप में लगाई गई है, उन पर 25 शिक्षकों पर एक मुख्य परीक्षक को नियुक्त किया गया है। मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा जिन छात्रों को शून्य, पांच और 90 फीसदी अंक दिए गए हैं, उन कॉपियों का मूल्यांकन मुख्य परीक्षक द्वारा किया जाएगा। मुख्य परीक्षक हरी स्याही का उपयोग करेंगे। मुख्य परीक्षक 5 फीसदी कॉपियां को रेंडमली चेक करेंगे, अगर कॉपी सही नहीं जंची हैं तो उसका फिर से मूल्यांकन करने के निर्देश देंगे।
कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए 200 शिक्षक लगाए गए हैं। मूल्यांकन जिले में 6 स्थानों पर चल रहा है। रविंद्र तोमर, डीपीसी