निवेश के लिए है 2031 हेक्टेयर लैंड बैंक

भोपाल । मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सभी परिस्थितियां अनूकूल हैं। राज्य में 2031 हेक्टयर का लैंड बैंक है। प्रमुख तौर पर पीथमपुर, सीतापुर और बाबई में औद्योगिक निवेश के लिए स्थान उपलब्ध है। यह जानकारी प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला ने जापान स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित वेबिनार में औद्योगिक परिवेश और निवेश के लिये बेहतर वातावरण एवं अनुकूल परिस्थितियों पर प्रेजेन्टेशन देते हुए दी। वेबिनार में 70 से अधिक जापानी फर्म सहित 95 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। जापानी कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने राज्य के प्रमुख शक्ति क्षेत्रों की जानकारी दी और बताया कि देश के मध्य में स्थित होने के कारण जापानी कम्पनियों को अपनी अधोसंरचना स्थापित करने में कैसे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आने वाली जापानी कंपनियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा। वेबिनार के दौरान जापानी फर्मों ने प्रदेश में मौजूद विभिन्न संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई। जापानी फर्मों ने विशेष रूप से राज्य की औद्योगिक संवर्धन नीति के बारे में उत्साह दिखाया।
प्रेजेन्टेशन में इन क्षेत्रों पर किया गया फोकस
स्मार्ट पार्क पीथमपुर
कुल एरिया- 469.9हेक्टेयर ,उपलब्ध एरिया- 97.11 हेक्टेयर
औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर
कुल एरिया-155.5 हेक्टेयर , उपलब्ध एरिया- 96.73 हेक्टेयर
मुहासा बाबई
कुल क्षेत्रफल- 679.6 हेक्टेयर , उपलब्ध एरिया- 266.57 हेक्टेयर , कुल विकसित लैंड बैंक- 2031 हेक्टेयर