प्रदेश में 2 दिन में 2041 पॉजिटिव, 24 की मौत, एक्टिव केस 10 हजार के पार

प्रदेश में 2 दिन में 2041 पॉजिटिव, 24 की मौत, एक्टिव केस 10 हजार के पार

भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले तक जहां प्रदेश में 800 से 900 मरीज पॉजिटिव मिला करते थे, वहीं अब इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई है। यानी महज दो दिनों में शनिवार और रविवार को प्रदेश में 2 हजार 41 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और इन्हीं दो दिनों में 24 मरीजों की जान भी कोरोना वायरस ने ली है। इस बीच हालांकि राहत की बात यह है कि 1 हजार 633 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं। लेकिन जिस तरह से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बिगड़ता जा रहा है, जिससे एक्टिव केस की संख्या में इजाफा होना भी शुरू हो गया है। यह तीसरा मौका है जब एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके पहले भी 13 अगस्त गुरूवार को भी एक हजार 14 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, तब कोरोना से 17 मरीजों की जान चली गई थी।

फिर टूटा रिकॉर्ड, मप्र में सबसे ज्यादा 1022

कोरोना ने 16 अगस्त को फिर सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने का रिकॉर्ड बनाया है। यानी 16 अगस्त को अब तक सबसे ज्यादा 1,022 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 15 अगस्त को 1,019 और 13 अगस्त को 1,014 मरीज मिले थे। प्रदेश में इस सप्ताह तीन बार एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने से इनकी 6 हजार 430 हो गई। वहीं इसी दौरान 109 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है।

प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा हैं कोरोना के एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मिले 1 हजार 22 मरीजों को मिलाकर ये आंकड़ा 45 हजार 455 तक पहुंच गया है। इसी के साथ रविवार को हुई 11 मौतों को मिलाकर अब तक कुल 1105 लोगों की जान कोरोना से चली गई है। वहीं 685 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 34 हजार 38 तक पहुंच गया है। प्रदेश में 10 हजार 312 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं।