5 चरणों में 210 प्रतिभागियों ने 155 प्रजातियां के 30,000 पक्षियों को किया चिह्नित

I am Bhopal भोपाल बर्ड्स द्वारा मप्र राज्य वेटलैंड अथॉरिटी, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं व्हीएनएस नेचर सेवियर्स के सहयोग से चौथे भोज वेटलैंड विंटर बर्ड काउंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस काउंट का उद्देश्य भोज ताल में पाई जाने वाली स्थानीय और प्रवासी पक्षियों को चिह्नित कर उनकी गणना करना है। कार्यक्रम में 210 वालंटियर्स ने भाग लिया। इस दौरान संकटग्रस्त प्रजातियों में सारस क्रेन , पेंटेड स्टोर्क , ओरिएंटल डार्टर , अलेक्सेंड्रिन पैराकीट, ब्लैक हेडेड आइबिस आदि को भी देखा गया। गणना के दौरान दुर्लभ फायर कैप्ड टिट भी दिखा यह पक्षी 10 सेंटीमीटर का छोटा सा पक्षी होता है जो ठंड के दौरान प्रवास कर हिमालय से निचले क्षेत्रों में प्रवास करता है। यह पक्षी 1800 मीटर से 2600 मीटर की ऊंचाई पर घोंसले बनाते हैं। इसके सिर पर लाल निशान होता है जिसके कारण इसे फायर कैप्ड टिट कहा जाता है। भोज वेटलैंड विंटर बर्ड काउंट कार्यक्रम 2022 -23 में दिसंबर से अब तक 9 राज्यों के 210 प्रतिभागियों ने वालंटियर रूप में भाग लिया है। इनमे महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, बिहार, केरल, असम, कर्नाटक आदि राज्यों के प्रतिभागी भाग ले चुके हैं।
इन 8 जगहों पर हुई पक्षी गणना
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान , बिशनखेड़ी से बीलखेड़ा, बम्होरी, छोटा तालाब से बैरागढ़, बोरवन, नाथूबरखेड़ा से खजुरी सड़क तक भोज ताल को विभिन्न चरणों में बांटकर गणना की गई जिसमें 155 प्रजातियों की पहचान की गई जिनकी कुल संख्या लगभग 30,000 रही। इनमे प्रवासी पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड , कॉमन पोचार्ड , ब्लैक हेडेड आइबिस ,रेड नेपड आइबिस , नॉर्थेर्न शोवलर , कॉमन टील , ब्लैक हेडेड बंटिंग ,रेड हेडेड बंटिंग , ब्रह्मिनी शेल्डक , ब्लू थ्रोट , लैसर वाइट थ्रोट , ग्रीन सैंडपीपर , पेंटेड स्टोर्क , ब्राउन हेडेड गल्ल ,ब्लैक हेडेड गल्ल, पर्पल हेरॉन , लार्ज कोमोर्रेंट , साइबेरियन स्टोन चैट , कॉमन चिफचैफ , यूरेशियन कूट , स्पॉट बिल डक , लैसर व्हिस्टलिंग डक , ब्लैक हेडेड आइबिस , ग्लॉसी आइबिस , रेड स्टार्ट , कॉमन स्निप ,यूरेशियन रायनेक, ग्रे लेग गूस, इंडियन थिकनी आदि पक्षी देखे गए।