कोरोना किल अभियान के दूसरे दिन 216460 लोगों का किया सवे

जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने राज्य शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध मरीजों तथा डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों का लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी घर-घर सर्वे जारी रहा। पन्द्रह दिनों के इस अभियान के तहत सर्वे दल घर-घर पहुंचकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी सार्थक मोबाइल एप पर दर्ज कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दी जा रही है अथवा उन्हें संस्थागत क्वारन्टीन सेंटर भेजा जा रहा है। सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार और श्वांस के रोगियों का कोरोना टेस्ट भी किया जायेगा । कोरोना के सन्दिग्ध मरीजों तथा डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों के साथ-साथ सर्वे दलों द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा टीकाकरण से छूट गए बच्चों को भी अभियान के तहत चिन्हित किया जा रहा है। गौरतलब है कि किल कोरोना अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 लाख 16 हजार 4 सौ 64 लोगों का सर्वे किया। जिसमें 109 लोग सर्वे में संदिग्ध मिले है जो सर्दी,खासी सहित अन्य से पाएं गए है। जबकि 802 महिलाएं गर्भवती मिली। जिन्हे भी स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम ने ख्याल रखने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी है। दो दिनों में 3 लाख 78 हजार 9 सौ 79 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। कलेक्टर भरत यादव ने सर्वे कार्य में शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।
अपर कलेक्टर और एएसपी ने सर्वे कार्य का लिया जायजा
अपर कलेक्टर संदीप जी आर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने दोपहर में शहर के छोटी ओमती और बेलबाग क्षेत्र का भ्रमण किया और किल कोरोना अभियान के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने घर-घर किए जा रहे सर्वे के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की तथा उनसे कोरोना को खत्म करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से घर आने वाले सर्वे दलों को अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ के बारे में सही-सही जानकारी देने का अनुरोध भी किया।