अमेरिका में 23 बच्चे पैरीकोवायरस से पीड़ित

अमेरिका में 23 बच्चे पैरीकोवायरस से पीड़ित

वाशिंगटन। कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब पैरीकोवायरस फैल रहा है। पैरीकोवायरस, पोलियोवायरस जैसे एंटरोवायरस के जैसा पैथोजेन है, जिसका एक प्रकार पीईवी-ए इंसानों को बीमार करता है। ये वायरस शिशुओं, बुजुर्गों व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरा है। अमेरिका के टेनेसी में पैरीकोवायरस से 23 बच्चे बीमार हो गए हैं। इसके बाद अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अलर्ट जारी किया है।

23 बच्चों में से 21 ठीक, दो की हालत गंभीर

सीडीसी ने कहा कि 23 मामलों में से 21 शिशु बिना किसी खतरे के ठीक हो गए हैं। बाकी दो में से एक बच्चे को बहरापन और ब्लड क्लॉटिंग का खतरा हो सकता है, जबकि दूसरे को गंभीर विकासात्मक देरी का खतरा हो सकता है।

तीन महीने से कम उम्र के शिशुओं का रखें ध्यान

सीडीसी के अनुसार, पैरीकोवायरस के लक्षण जो 3 महीने से कम उम्र के शिशुओं के लिए अधिक खतरनाक हो सकते हैं, उनमें बुखार, बच्चे का बहुत रोना और खराब भोजन आदि है। इससे बचने के लिए डॉक्टरों ने माता-पिता को बीमार लोगों के संपर्क से बचने और घरेलू सतहों को कीटाणुरहित रखने की सलाह दी है।