इंदौर में 23 नए पॉजिटिव, अब तक 112

इंदौर में 23 नए पॉजिटिव, अब तक 112
भोपाल। इटली की तर्ज पर भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शहर का पहला बॉडी सेनेटाइजेशन सिस्टम शुरू किया है। इसे स्मार्ट सिटी कंपनी के टनल के मेन गेट पर लगाया गया है।

17 ठीक भी हुए,मुरैना में 10 नए केस मिले
जमातियों ने पहुंचाया छोटे शहरों तक बड़ा खतरा
भोपाल में शुरू हुआ शहर का पहला बॉडी सेनेटाइजेशन टनल
एम्स भोपाल ने शुक्रवार को इंदौर में 23 नए पॉजिटिव केस होने की रिपोर्ट दी है। इस आंकड़े के साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 112 पर पहुुंच गई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज द्वारा देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 16 पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। कॉलेज ने एम्स से 16 पॉजिटिव रिपोर्ट देने का हवाला दिया है। हालांकि बुलेटिन में अच्छी खबर यह है कि मेडिकल कॉलेज लैब में की जांच में कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। यहां जांचे गए 176 सैंपल में से 79 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 97 की रिपोर्ट नहीं आई। वहीं जिले के 17 पॉजिटिवों के ठीक होने की सूचना है। इनके दूसरे टेस्ट निगेटिव आए हैं। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के मुताबिक अगले हफ्ते इन्हें घर भेजा जा सकता है। 
उधर, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में जमा लोगों का मामला औबेदुल्लागंज पहुंच गया ।  कुछ लोग बुधवार की रात औबेदुल्लागंज के मुरारी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने  रैपिड रिस्पांस टीम को गांव पहुंचाकर सभी संदिग्धों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके बाद उन्हें गांव के ही निर्माणाधीन मकान में क्वॉरेंटाइन कराया है। उल्लेखनीय है कि  तब्लीगी जमात  में बेगमगंज के 13 लोग पहुंचे थे। 
मुरैना जिले में बॉर्डर की गई सील, लगाया कर्फ्यू

दुबई से आए संजय बरेठा और उसकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चौबीस घंटे बाद ही दस लोग और पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल ने  इसकी जानकारी दी है। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है।  मुरैना जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। सीएमएचओ  बताया कि 32 लोगों के सैंपल भेजे थे, इसमें कुल 12 पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। 17 मार्च को दुबई से आया संजय बरेठा जिस प्रेमनगर में रहता है उसे अब पूरी तरह से सील कर दिया है। 
14 राज्यों में 647 नए मामले 
स्वास्थ्य मंत्रालय के  संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा,तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से 14 राज्यों में 647 मामले सामने आए हैं।  उन्होंने कहा कि हमने राज्यों से कहा है कि डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटें।  शुक्रवार को 98 नए मामले आए हैं इनमें से, 63 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। इस बीच उप्र की योगी सरकार ने पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहींतब्लीगी जमात के लोगों को निकालने के आॅपरेशन में लगे जवानों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।  
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात उकरऋ के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव
सबसे पहले स्क्रीनिंग की शुरुआत देश के हवाई अड्डों पर ही हुई थी। अब एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ ये जवान तैनात हैं। बीत कुछ दिनों में कुल 142 जवानों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। इनमें से 4 जवान गुरुवार तथा 7  जवान शुक्रवार को पॉजिटिव मिले।