पुलिस इंस्पेक्टर सहित रिकॉर्ड 23 नए पॉजिटिव मिले कुल संक्रमित हुए 498

पुलिस इंस्पेक्टर सहित रिकॉर्ड 23 नए  पॉजिटिव मिले कुल संक्रमित हुए 498

जबलपुर । गुरूवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित रिकॉर्ड 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 498 पर पहुंच गया है। 102 एक्टिव केस हैं तथा 1462 सस्पेक्टेड लोगों की स्वास्थ्य अमला निगरानी कर रहा है। 382 लोग कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से दोपहर को मिली जाँच रिपोर्ट्स में 6 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया। जिनमें लाल स्कूल के पीछे गढ़ाफाटक निवासी 58 साल की महिला, उड़िया मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 8 साल की बच्ची, 55 वर्षीय तथा उनकी 48 वर्षीय पत्नी शामिल हैं। राम नगर लाल स्कूल के पास गढ़ाफाटक निवासी 6 साल का बालक तथा 27 साल का युवक शामिल हैं। वायरोलॉजी लैब से शाम को मिली जाँच रिपोर्ट्स में 6 और पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें छोटी ओमती राम मंदिर के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य 35, 51 तथा 25 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। एक ही परिवार के इन तीन सदस्यों के अलावा बलराम आटा चक्की के सामने प्रेमसागर पुलिस के पास पास रहने वाला 15 साल का किशोर, आईटीआई चुंगीचौकी के पास राजीव गांधी नगर 27 वर्षीय महिला तथा शांतिनगर दमोहनाका निवासी 53 वर्ष का पुरुष शामिल हैं।

दो नए कंटेनमेंट जोन बने

एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर गुरुवार को दो नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नए बनाए गए जोन में लक्ष्मी परिसर कटंगा तथा आस-पास के क्षेत्र के अलावा सिंधी कैम्प-3 को कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रेमसागर पुलिस चौकी के आस-पास का इलाका सील किया गया है। उक्त आदेश कलेक्टर भरत यादव द्वारा जारी किए गए हैं।

इन 7 को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 9 जुलाई को सुख सागर कोविड केयर सेंटर से अग्रवाल कम्पाउण्ड पोलीपाथर ग्वारीघाट निवासी 28 वर्षीय युवक तथा जिला चिकित्सालय विक्टोरिया से लाल स्कूल गढ़ाफाटक निवासी 35 वर्षीय महिला तथा उनका 18 वर्ष का पुत्र डिस्चार्ज किया गया है। मिलिट्री हॉस्पिटल से सेना के चार जवानों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी प्रदान की गई है।

तीसरी तथा चौथी किश्त में 11 और पॉजिटिव मिले

देर शाम वायरोलॉजी लैब, आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब तथा जिला चिकित्सालय की ट्रू नॉट स्क्रीनिंग लैब से मिली रिपोर्ट्स में 9 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर जानकी नगर अहिंसा चौक विजय नगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष, नई दिल्ली से 3 जुलाई को स्पेशल ट्रेन द्वारा जबलपुर आर्इं कालका जी नई दिल्ली निवासी 50 वर्षीय महिला, आमानाला बस्ती चंद्रशेखर वार्ड निवासी सब्जी विक्रेता की 14 साल की बेटी, माँ रेवा डेयरी के संचालक उपरैनगंज बीएसएनएल आॅफिस के पास छोटा फुहारा निवासी 28 वर्षीय युवक, शांति नगर दमोहनाका निवासी 48 वर्षीय महिला, लाल स्कूल गढ़ाफाटक निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा 34 वर्षीय युवक, राधाकृष्णन वार्ड झंडा चौक भानतलैया निवासी 47 वर्ष की महिला तथा 26 वर्षीय युवक शामिल हैं। देर रात उड़िया मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय महिला तथा 21 साल की युवती और पॉजिटिव पार्इं गर्इं है।