231 कॉलेजोें को बिना निरीक्षण सत्र 20-21 की संबद्धता दी

colleges

231 कॉलेजोें को बिना निरीक्षण सत्र 20-21 की संबद्धता दी

ग्वालियर। जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीए, बीएससी, बीकॉम, विधि व अन्य सामान्य कोर्स चलाने वाले 231 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों को बिना निरीक्षण किए सत्र 2020-21 की संबद्धता सत्र 2019-20 की सीट संख्या के आधार पर देने का निर्णय लिया गया। बैठक में आईपीएस ग्वा., बापू आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज मुरैना और वेदांत डिग्री कॉलेज मुरैना को भी संबद्धता देने पर सहमति बनी। विवि ने कॉलेजों की सत्र 17-18, 18-19 की संबद्धता स्थगित की थी। इसके अलावा यूजीसी द्वारा शुरू किए गए स्वयं कोर्स को करने वाले छात्रों को प्राप्त क्रेडिट की एंट्री उनकी फाइनल सेमेस्टर में किए जाने पर भी निर्णय हुआ। एमफिल व पीएचडी के ऐसे छात्र, जिनका मार्च माह में सबमिशन अथवा एक्सटेंशन था, उनके लिए अप्लाई करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाए जाने की अनुशंसा की गई। बैठक में कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, प्रो. डीडी अग्रवाल, प्रो. डीएन गोस्वामी, प्रो. आरपी पांडे, प्रो. अविनाश तिवारी, प्रो. एके हल्वे, प्रो. केएस ठाकुर मौजूद थे। 12 कॉलेजोें में बीबीए-बीसीए, पीजीडीसीए, वीवोक कोर्स नहीं चलेेंगे भगवती इंस्टीट्यूट ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, वीआईपीएस कॉलेज ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, दैपुरिया कॉलेज मेहगांव ने वीवोक कोर्स, ओएसिस कॉलेज भिंड ने बीबीए, एमएससी गणित, कम्प्यूटर साइंस, विश्वनाथ प्रताप कॉलेज भिंड ने पीजीडीसीए, एमएससी गणित, गांधी वोकेशनल कॉलेज गुना ने पीजीडीसीए, दिव्यांश कॉलेज गुना ने पीजीडीसीए, आदर्श कॉलेज श्योपुर ने बीकॉम, वेंदात कॉलेज शिवपुरी ने बीकॉम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, टीपीएस कॉलेज मुरैना ने बीकॉम और साकेत कॉलेज दतिया ने बीकॉम और वीवोक कोर्स बंद करने के लिए आवेदन किए हैं। जेयू को 150 शिक्षकों की जरूरत है, राजभवन भेजी जाएगी जानकारी राजभवन ने जीवाजी विवि से संचालित कोर्स, अध्ययनरत छात्र और कार्यरत शिक्षकों की जानकारी मांगी है साथ ही यह भी पूछा है कि कितने शिक्षकों की जरूरत है। इसे लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में विद्या संबंधी योजना तथा मूल्याकंन की बैठक हुई, जिसमें कोर्सों को लेकर निर्णय लिया गया है कि विवि को 150 शिक्षकोें की जरूरत है। यह जानकारी राजभवन भेजी जाएगी। बोर्ड की विशेष बैठक वर्जन सामान्य कोर्स चलाने वालीे 231 कॉलेजों को सत्र 20-21 की संबद्धता दी गई है। साथ ही 12 कॉलेजों ने कोर्स बंद करने के लिए आवेदन किए थे। कोर्स बंद करने का भी निर्णय हुआ है।