लॉकडाउन के बीच प्रदेशभर में 24 लाख मजदूरों को दिया गया मनरेगा से रोजगार

लॉकडाउन के बीच प्रदेशभर में 24 लाख मजदूरों को दिया गया मनरेगा से रोजगार

जबलपुर । कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आए। वहीं लॉकडाउन में कामकाज भी लोगों का ठप्प हो गया था। जिसके कारण प्रवासी मजदूरों सहित अन्य के सामने रोजगार को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में सरकार मनरेगा के माध्यम से रोजगार प्रदान करा रही है। बहरहाल मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 24 लाख 1 हजार 28 मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया गया है। इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूरों को ही शासन ने रोजगार दिया गया है। वहीं जबलपुर जिले में 516 ग्राम पंचायतों में से 502 ग्राम पंचायतों में 41 हजार 121 लोगों को विभिन्न योजनाओं के साथ रोजगार दिया गया हैं। जो जिले में रिकॉर्ड है। जिसमें से 987 प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ा गया है। जबकि 9481 प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं। वहीं 6 हजार 49 प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड बनाने की पात्रता है। जिले में अभी तक 8 सौ 88 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड जारी किया जा चुका है। जिनमें एक परिवार से दो लोग या फिर अधिक होंने से एक ही कार्ड जारी किया गया है। वहीं मनरेगा रजिस्टेशन से संबल योजना में जोड़ने की व्यवस्था भी की गई है। जिसके द्वारा राशन कार्ड या फिर दूसरे सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकेगा।

क्वारेंटाइन के बाद दिया काम

जिला पंचायत के एडीशनल सीईओ मनोज सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जो भी प्रवासी मजदूर दूसरे जिलो से आए है,उन्हे पहले 14 दिनों तक क्वारेंटाइन रखा जाता है। इसके बाद ही उनके परिवार का जॉब कार्ड बनाया जाता है,अभी जो श्रमिक आए है उनमें कुछ कम उम्र या फिर अधिक उम्र 60 से 65 वर्ष की आयु से अधिक है। उम्र के आधार पर ही और स्वस्थ्य लोगों को ही रोजगार दिया जा रहा है। ताकि किसी अन्य का कोई समस्या न हो सके।

3461 काम चल रहे जिले में

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 34 सौ 61 काम मनरेगा के तहत काम चल रहे है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मेढ़ बांधान, रोड, आंगनवाड़ी, तालाब, कपिलधारा सहित अन्य काम वर्तमान में कराए जा रहे है।

फैक्ट फाइल

24.128 लाख मजदूर मनरेगा के तहत प्रदेश के जिलों में कार्यरत

41 हजार से ज्यादा जबलपुर में मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिक

987 प्रवासी मजदूरा को जिले में रोजगार मिला

3461 विभिन्न योजनाओं के तहत काम चल रहे

1933 प्रधानमंत्री आवास योजना के काम

1205 मेढ़ बांधान के काम

62 तालाब के काम जिले में चल रहे

170 रोड निर्माण के काम

70 कपिलधारा के काम चल रहे

जिले में मनरेगा के काम चल रहे है जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मनरेगा से जुड़ रहे है। जिन्हे संबंल योजना का भी फायदा देंगे और उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। अभी तक 40 हजार से ज्यादा मनरेगा में काम लोग कर रहे है। प्रियंक मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत