एकाउंट के पेपर में 247 छात्र अनुपस्थित रहे
Exam

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायरसेकंडरी की परीक्षा में बुधवार को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी विषय का पेपर था। परीक्षा में 6776 छात्रोें को शामिल होना था, लेकिन 6493 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। गुरुवार को बायोलॉजी विषय का पेपर है। माशिमं ने निर्देश जारी किए हैं, इसके तहत अगर कोई छात्र कोरोना से पीड़ित है या होम कोरेनाइटान हैं, उनकी परीक्षा बाद में कराई जाएगी।
केंद्राध्यक्षों को निर्देश केंद्र के बाहर गोले बनाएं
जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र के बाहर गोले बनवाए जाएं और छात्रों को उनमें ही खड़ा करवाया जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही। बुधवार को एडीपीसी अशोक दीक्षित ने कई सेंटरों का निरीक्षण किया और जहां गोले नहीं बने थे, वहां गोले बनाने को कहा।