रेहड़ी-ठेले वालों को 10 हजार का लोन देने निगम की 25 टीमें करेंगी सर्वे, 12 हजार होंगे लाभांवित

corporation

रेहड़ी-ठेले वालों को 10 हजार का लोन देने निगम की 25 टीमें करेंगी सर्वे, 12 हजार होंगे लाभांवित

ग्वालियर। गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में फेरी लगाने व ठेले से सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि में 10 हजार का लोन देने के लिए नगर निगम सर्वे कराने जा रहा है। अभियान के चलते शहर के लगभग 12 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों का आॅनलाइन पंजीयन होगा। जिसके बाद उन्हें सरकार सीधे लोन राशि बैंक के खाते में पहुंचा देगी। प्रदेश सरकार से निर्देश आने के बाद निगम मुख्यालय में लोन दिलाने के लिए पंजीयन हेतु प्रोसेस तेज हो गई है। जिसके चलते सभी 25 जोन कार्यालय स्तर पर सर्वे के लिए क्षेत्राधिकारी, कर संग्रहकों व जोनल कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जो 66 वार्डों में मौजूद ठेले-रेहड़ी वालों का मौके पर जाकर फार्म भरवाएंगे। साथ ही फार्म के आॅनलाइन पंजीयन प्रोसेस के दौरान ठेले-रेहडी चालक को मोबाइल के साथ जोनल कार्यालय में उपस्थित रखा जाएगा। जिससे आॅनलाइन रजिस्टेÑशन के दौरान ठेले-रेहडी चालक के मोबाइल पर ओटीपी आने पर दर्ज किया जा सके। रजिस्टेÑशन के बाद क्षेत्राधिकारी मौके पर जाकर वैरिफिकेशन करेंगे और वैडिंग सर्टिफिकेट के लिए तैनात उपायुक्त-सहायक आयुक्त द्वारा दस्तावेज जांच कर ओके किया जाएगा।

ग्वालियर में 12 हजार स्ट्रीट वेंडर होंगे लाभान्वित ठेले

रेहड़ी चालकों को पैसे देकर आर्थिक बदहाली से निजाद दिलाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना में ग्वालियर में पहले से पंजीकृत 12 हजार लोग सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। हालांकि निगम द्वारा किए जाने वाले सर्वे में नए लोग मिलने पर उन्हें भी आॅनलाइन पंजीकृत कर लोन का लाभ दिलवाया जाएगा। शासन आदेश निगम को प्राप्त हो चुके है, जिसके चलते सर्वे होने के बाद सभी को आॅनलाइन पंजीकृत किया जाएगा। देवेन्द्र सिंह चौहान, उपायुक्त, नगर निगम ग्वालियर 10 हजार के लोन देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर सर्वे होगा। जिसको जल्द से जल्द करने के लिए लगभग 7-8 दिन का समय लगेगा।