नगरीय निकायों में पार्षद के लिए 26,544 प्रत्याशी मैदान में बचे

नगरीय निकायों में पार्षद के लिए 26,544 प्रत्याशी मैदान में बचे

भोपाल। मप्र में पहले चरण के पंचायत चुनाव में 25 जून को जिला पंचायत सदस्य के 341 वार्ड, जनपद सदस्य के लिए 2,533 और सरपंच पद के लिए 8,662 ग्राम पंचायतों तथा एक लाख 35 हजार 914 पंच पदों के लिए मतदान होगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं। उधर, प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों में नाम वापसी के बाद महापौर पद के लिए 145 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के पार्षद चुनाव में 36,008 नामांकन पत्र भरे गए थे। इसमें से 900 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं और 8,504 ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह 26,544 पार्षद मैदान में बचे हैं। अभी 500 वार्डों की जानकारी क्लियर नहीं हुई है, जो शुक्रवार शाम तक क्लीयर हो सकेगी इसके बाद ही पूरी स्थिति सामने आएगी।