सेना के अधिकारी सहित 29 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1063 पहुंचा

सेना के अधिकारी सहित 29 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1063 पहुंचा

जबलपुर । जिले में कोरोना पाजिटिव मामलों की रμतार कम होती नजर नहीं आ रही है, सोमवार की सुबह जहां 6 पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं शाम को 14 और देर रात में 7 व 2 संक्रमित मिले है, जिसके चलते कोरोना केस 1063 हो गए है। जबकि 20 पीड़ितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसके चलते अब तक 724 लोग स्वस्थ हो चुके है, मृतकों की संख्या भी 26 पर पहुंच गई है, एक्टिव मामले 313 रह गए है। होम क्वारेंटाइन 42,संस्थागत ग्वारेंटाइन की व्यक्तियों की संख्या 398 है जबकि कंटेनमेंट जोन 28 ,एवं अभी तक भेजे गए सैंपल की संख्या 27167 है। कुल सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 1531 है। जानकारी के अनुसार सोमवार को लैब से मिली सेम्पल जांच की रिपोर्ट में सुबह 6 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए, जिसमें मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस का 35 साल का अधिकारी, एल्गिन अस्पताल के आपरेशन थियेटर की 54 साल की महिला कर्मचारी, खटीक मोहल्ला सराफा निवासी 30 वर्षीय युवक, साउथ सिविल लाइन निवासी 35 वर्ष का युवक, नर्मदा मन्दिर के पास अमखेरा रोड निवासी 42 वर्ष का युवक तथा गली नम्बर 20 सदर बाजार में रहने वाला 22 साल का युवक शामिल रहा। इसके अलावा देर शाम 14 और पाजिटिव मामले सामने आए है। इनमें नर्मदा नगर बिलहरी निवासी 79 वर्ष की वृद्ध महिला,आदर्शनगर नर्मदा रोड निवासी 69 साल और 31 सा का पुरुष,विद्याभवन खटीक मोहल्ला जूड़ी तलैया निवासी 23 साल की महिला,आमनपुर जैन मंदिर के सामने रहने वाली 43 वर्ष की महिला, आमनपुर जैन मंदिर के सामने सिद्ध बाबा लालमाटी महिला,चाचा किराना स्टोर्स के सामने सिद्धबाबा लालमाटी निवासी 53 साल की महिला,लाला पान भंडार त्रिमूर्ति नगर निवासी 36 साल का पुरुष एवं 31 वर्ष की महिला,सोनपुर खमरिया वार्ड नम्बर 79 निवासी 19 साल का युवक,बड़कुल शॉपिंग मॉल पनागर में काम करने वाला छोटी खेरमाई के पास जयप्रकाश नगर पनागर निवासी 26 वर्ष का युवक तथा आर्य समाज मंदिर के पास गोरखपुर निवासी 44 साल की महिला और 17 वर्ष का किशोर शामिल है।

1 माह में 662 कोरोना पीड़ित बढ़े

बताया जाता है कि 27 जून तक कोरोना पाजिटिव मामले 392 रहे, लेकिन एक माह के अंतराल में सोमवार तक कोरोना पाजिटिव मामले 1063 हो गए है, कुल मिलाकर एक माह में कोरोना के पाजिटिव मामले तेजी से बढ़े है। 662 मामले नए सामने आए है। वहीं डिस्चार्ज होने वाले मामले कम ही है, सोमवार तक 309 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे, अभी तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 724 है, कुल मिलाकर एक माह में महज 415 लोग ही डिस्चार्ज किए गए है। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ज्यादा ही है जो जबलपुर के लिए चिंता का विषय है।

2 नए कंटेनमेंट जोन बने, 2 हटाए गए

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की स्थिति को देखते हुए शहर में दो नए कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं । वहीं बीते कई दिनों से कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिलने पर दो कन्टेनमेन्ट जोन को हटा लिया गया है। नये बने कन्टेनमेन्ट जोन में एक लालचंद अखाड़ा सरार्पीपल रांझी के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को तथा दूसरा संजय गांधी वार्ड के राजीव नगर के प्रभावित को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। जिन दो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटीफाई किया गया है उनमें बड़ी खेरमाई और सिंधी केम्प-3 शामिल हैं । कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार को दो नए कन्टेनमेन्ट जोन बनाने और पूर्व में बनाए गये दो कन्टेनमेन्ट को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 लोग हुए डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर सोमवार को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इनमें सुखसागर कोविड केयर सेंटर से 15 व्यक्तियों को, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 2 व्यक्तियों को तथा होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे तीन व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है। आज सोमवार को डिस्चार्ज किये गये इन 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक 724 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।