24 की उम्र में 29 अपराध, सड़कों पर बेखौफ कुख्यात

इंदौर। इंदौर में असामाजिक और आपराधिक तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी एक बानगी देखिये। तस्वीर में दिखाई दे रहा अपराधी लकी उर्फ हेमंत पिता जगदीश चौहान। इसकी उम्र है महज 24 साल। इस पर हत्या के प्रयास से लेकर लूटपाट, डकैती जैसे 29 संगीन अपराध दर्ज है।
बेखौफ दबंगई के लिए कुख्यात
पीड़िता युवती ने बताया कि वह, उसकी बहन और दोस्त के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी। इस बीच बाइक सवार दो आरोपियों ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक किया। और बीच सड़क पर अभद्रता करते हुए उसे उठा लिया। दोनों बदमाश उसे पकड़कर नजदीकी सुनसान मैदान में गए और उसके साथ जबरदस्ती की। अपनी आपबीती बताते हुए युवती फफक पड़ी।
फरारी में दिया गैंग रेप को अंजाम
यह कुख्यात बदमाश शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में फरार था इसी थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर इसने नंदानगर क्षेत्र में फरारी के दौरान एक राह चलती लड़की का अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण किया। रात्रि साढ़े 12 बजे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता के साथी मदद की गुहार लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे। परदेशीपुरा पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन खुले आम शहर में घूमते अपराधी तत्वों का शिकार एक युवती को होने से बचाया नहीं जा सका। परदेशीपुरा टीआई ने बताया फिलहाल आरोपी लकी और उसका साथी न्यायिक अभिरक्षा में है। एमआईजी पुलिस ने भी उसकी हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी ले ली है।