इशांत सहित 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश

इशांत सहित 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन 29 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम की सिफारिश मंगलवार को खेल मंत्रालय की पुरस्कार चयनसमिति ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिये की है। पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतनु दास, महिला हाकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, क्रिकेटर दीपक हुड्डा और टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण के नाम की सिफारिश भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए की गई है। चयनसमिति की बैठक के बाद आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इकतीस वर्षीय इशांत ने अब तक भारत की तरफ से 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।

इन नामों की सिफारिश की गई है :

इशांत शर्मा (क्रिकेट), मनु भाकर व सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), अतानु दास (तीरंदाजी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), दिविज शरण (टेनिस), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), साक्षी मलिक (कुश्ती), चिराग शेट्टी व रेंकीरेड्डी (बैडमिंटन), दत्तु भोकानल (रोइंग), लवलीना (मुक्केबाजी), आकाशदीप सिंह, दीप ग्रेस एक्का ,रूपिंदर पाल सिंह व विरेंद्र लाकड़ा , दीपिका ठाकुर (हॉकी), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), मनीष (मुक्केबाजी ), अरपिंदर सिंह व हिमा दास (एथलेटिक्स), मंजीत सिंह (एथलेटिक्स), सुखमीत सिंह (रोइंग), मनन चंद्रा (स्नूकर), राहुल अवारे (कुश्ती), मधुलिका पाटकर (टेबल टेनिस), सोनिया लाथर (मुक्केबाजी) ।