अमेरिका में भारतीय छात्र को पीटने, बंधक बनाने के मामले में 3 अरेस्ट
वॉशिंगटन। अमेरिका के मिसोरी स्टेट में अधिकारियों ने 20 वर्षीय एक भारतीय छात्र को बचाया है, जिसे महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया, बेरहमी से पीटा गया और कई बार शौचालय भी नहीं जाने दिया गया। इस भारतीय युवक के चचेरे भाई और दो अन्य लोगों ने उसके साथ ऐसा बर्ताव किया। पीड़ित छात्र का नाम उजागर नहीं किया गया है। उसने कई महीने अमेरिका के मिसौरी राज्य में तीन घरों में बंधक की तरह बिताए हैं। पुलिस ने बुधवार को सेंट चार्ल्स काउंटी में एक घर में छापा मारा और इस अपराध के संबंध में वेंकटेश आर सत्तारू, श्रवण वर्मा पेनूमेच्छा और निखिल वर्मा पेनमात्सा को गिरμतार कर लिया।
अविश्वसनीय। कोई ऐसा क्यों करेगा। उम्मीद है कि उनके साथ जेल में वैसा ही किया जाए जैसा उन्होंने किया है। -अमी देसाई (@avanti_desai)