आटो में शराब की तस्करी करते 3 गिरफ्तार

आटो में शराब की तस्करी करते 3 गिरफ्तार

जबलपुर। माढ़ोताल थाना पुलिस ने आटो में शराब की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा है, इनमें एक किशोर भी है। थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम रैगवां कस्तूरी सिटी के पास घेराबंदी की गई। यहां आटो सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 1703 को रोका गया, जिसमें तलाशी लेने पर 500 पाव देशी शराब रखी थी। टीआई श्री गुप्ता ने बताया कि आटो चालक ने अपना नाम सूरज अहिरवार, निवासी राजीव गांधीनगर माढ़ोताल, बताया, जबकि दो अन्य आरोपियों में शंकर कोष्टा, निवासी विजयनगर, एवं एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है। आरोपी अवैध रूप से शराब लेकर तिलवारा की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने आॅटो और शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

ग्रामीण क्षेत्रों सहित कई जगह पकड़ी गई अवैध शराब

शराब तस्करों पर शिकंजा कसने पुलिस की मुहिम जारी है। इसी के चलते शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को दबोचने की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार माढ़ोताल में रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष पटैल, निवासी कचनारी रैगवा से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की। थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने ग्राम रैगवां में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनजे 9427 के चालक जितेन्द्र पटैल के पास से 85 पाव देशी शराब जब्त की। वहीं थाना पनागर में ग्राम पड़रिया अराध्या कॉलोनी में दबिस देते हुये आरोपी जागेश्वर पटैल से 02 लीटर कच्ची शराब जब्त की। घमापुर थाना पुलिस ने कुचबंधिया मौहल्ला में दबिस देते हुये जब्त की। इसके साथ ही घमापुर थाना में ही पुलिस ने सोमवार की दोपहर पुरानी बस्ती छोटी खेरमाई कांचघर में आकाश चौधरी से 18 पाव देशी शराब तथा टेस्टिंग रोड चांदमारी में श्रीमति निशा कुचबंधिया से चार लीटर कच्ची शराब बरामद की है।