मप्र में 3 सिस्टम, आज से कई जिलों में बारिश के आसार

मप्र में 3 सिस्टम, आज से कई जिलों में बारिश के आसार

भोपाल ।  बंगाल की खाड़ी सहित बारिश के तीन अलग-अलग सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। इन सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर गुरुवार से दिखाई दे सकता है। आने वाले दिनों में विशेषकर दक्षिण मध्यप्रदेश के जिलों में बारिश की भी संभावना है। फिलहाल राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो- प्रेशर एरिया बना हुआ है। अरब सागर में साउथ गुजरात के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही राजस्थान से एक द्रोणिका नार्थ मध्यप्रदेश होते हुए उड़ीसा तक जा रही है। यह सिस्टम प्रदेश में बारिश कराएंगे।