मप्र में चार महीने में 81 हजार कर्मचारी-श्रमिकों ने पीएफ खाते से 218 करोड़ रुपए निकाले, पूरे देश में इस अवधि में 30 हजार करोड़ निकाले गए

मप्र में चार महीने में 81 हजार कर्मचारी-श्रमिकों ने पीएफ खाते से 218 करोड़ रुपए निकाले, पूरे देश में इस अवधि में 30 हजार करोड़ निकाले गए

भोपाल। कोरोना महामारी के इस दौर में जब रोजगार का बड़ा संकट खड़ा हो गया है और काम- धंधे ठप हो गए हैं, तब ऐसे समय में प्राविडेंट फंड कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए बड़ा सहारा बन गया है। बीमारी का इलाज करवाने से लेकर आर्थिक कमजोरी से निकलने में भविष्य निधि का पैसा काम आ रहा है। पीएफ जोनल कार्यालय के अनुसार, मप्र में 1 अप्रैल से 27 जुलाई 2020 तक चार महीने में 81,415 क्लेम का निराकरण कर कर्मचारियों और श्रमिकों को 2 अरब 18 करोड़ 15 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया। वहीं अकेले भोपाल रीजन की बात करें, तो इन चार महीनों में 30 हजार 162 क्लेम का निराकरण कर 47 करोड़ 8 लाख 17 हजार 938 रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं देशभर की बात करें, तो 80 लाख खाताधारकों ने 30 हजार करोड़ रुपए इस अवधि में निकालें हैं। श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए पीएफ कटौती वेतन का 12 प्रतिशत होता है, जिसमें नियोक्ता यानी फैक्ट्री मालिक या संस्थान भी बराबर यानी 12 प्रतिशत राशि मिलाता है। इस राशि को श्रमिक या कर्मचारी के रिटायर होने पर ब्याज सहित भुगतान किया जाता है। गौरतलब है कि ईपीएफओ के देशभर में छह करोड़ खाताधारक है और यह इनके वेतन से कटने वाली रकम का 10 लाख करोड़ रुपए का फंड चलाता है।

पीएफ निकासी के लिए विशेष ‘कोविड विंडो’

कोरोना के साथ आए आर्थिक संकट से राहत देने के लिए केंद्र ने सबसे पहले जिन कदमों का ऐलान किया था, उनमें से बड़ा कदम पीएफ से पैसा निकालने की सुविधा देना था। जो लोग रोजगार में नहीं रहे, उन्हें तो पीएफ का पैसा यूं भी कुछ समय बाद मिल जाता है, लेकिन जो काम पर होते हुए भी खुद को तंगी में फंसा पा रहे थे, उनके लिए ये एक लाइफलाइन जैसी ही है। केंद्र ने पीएफ निकासी के लिए विशेष कोविड विंडो का ऐलान किया है। इसके जरिए अधिकतम 4 से 5 दिन में पीएफ संबंधित कर्मचारी के बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी पीएफ निकालने की सुविधा दी गई है।

हम सुविधा दे रहे हैं...

कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने पीएफ को एसेंशियल सर्विसेज में शामिल कर दिया है। इस समय पीएफ निकालने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हम सुविधा दे रहे हैं। खाताधारकों को जल्द से जल्द पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।