5वीं-8वीं के मूल्यांकन पर 3.36 करोड़ खर्च होंगे

3.36 crores will be spent on evaluation of 5th-8th

5वीं-8वीं के मूल्यांकन पर 3.36 करोड़ खर्च होंगे

ग्वालियर। प्रदेश भर में शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं जो कि 27 मार्च तक चलेंगी। जिला परियोजना समन्वयकों को परीक्षाओं का रिजल्ट 15 अप्रैल देने के आदेश दिए गए हैं, इसलिए मूल्यांकन कार्य मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने 51 जिलों को परीक्षा और मूल्यांकन के लिए 13.34 करोड़ रुपए बजट जारी कर दिया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं के 798934 व 8वीं के 884681 छात्रों की परीक्षा के लिए 250 प्रति केंद्र के हिसाब से 10.38 करोड़ और मूल्यांकन के लिए 5वीं के लिए 2 रुपए और 8वीं के लिए 8 रुपए प्रति छात्र के हिसाब से 3.36 करोड़ रुपए बजट जारी किया है। केंद्र संचालक अनुश्रा श्रीवास्तव ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं की पैकिंग, पेयजल व अन्य कोई व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्र के एसएमसी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाए और स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षा केंद्र प्रभारी को राशि दी जाए और मूल्यांकन केंद्र के लिए बीआरसी के एकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाए। जिला परियोजना समन्यवकों से कहा है कि धनराशि का उपयोग 31 मार्च तक कर लें नहीं तो राशि लैप्स हो जाएगी। मूल्यांकन के लिए हर ब्लॉक में 5वीं-8वीं की कॉपियां जांचने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। ब्लॉक में स्थित परीक्षा केंद्रों की कॉपियां एक-दूसरे के ब्लॉक में जंचने के लिए भेजी जाएंगी।