35 साल पुरानी बिल्डिंग की सीढ़ियों का टॉवर ढहा

35 साल पुरानी बिल्डिंग की सीढ़ियों का टॉवर ढहा

भोपाल। राजधानी में प्री-मानसून बारिश में ही जर्जर इमारतें ढहने लगी हैं। मंगलवार को कोटरा स्थित हाउसिंग बोर्ड की 35 साल पुरानी बिल्डिंग की सीढ़ियों पर बना टॉवर दोपहर करीब एक बचे ढह गया। हालांकि जिस वक्त टॉवर ढहा तब सीढ़ियों पर कोई नहीं था। जबकि इस बिल्डिंग के 144 ईडब्ल्यूएस मकानों में लोगों की रिहायश है। दोपहर में सीढ़ियों का टॉवर गिरने के बाद शाम बिल्डिंग के दूसरे ब्लॉक में छज्जा ढह गया। यहां भी कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया। रहवासियों ने बताया कि बिल्डिंग जर्जर हैं। इनकी दीवारों, छतों, छज्जों में दरारें आ चुकी हैं। हाउसिंग बोर्ड ने कभी मरम्मत नहीं कराई। रहवासियों ने बताया कि आएदिन मकानों के छज्जे गिरते रहते हैं। इधर पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने बताया कि शायद जिला प्रशासन और नगर निगम को यहां 2010 जैसे हादसे का इंतजार है। मैं कई बार हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त से शिकायत कर चुका हूं। लेकिन समाधान नहीं हुआ।