बेटी की शादी में 377 करोड़ रुपए खर्च करने वाले प्रमोद मित्तल हुए दिवालिया

बेटी की शादी में 377 करोड़ रुपए खर्च करने वाले प्रमोद मित्तल हुए दिवालिया

लंदन ।  ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शामिल और बेटी की शादी में 377 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाले प्रमोद मित्तल बैंकरप्ट हो गए हैं। उन पर 981 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। सूत्रों के मुताबिक कि 64 वर्षीय प्रमोद मित्तल संगठित अपराध में शामिल होने के आरोपों की जांच के बाद घाटे में डूब गए। उनके बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा मेफेयर में उनके आलीशान बंगले की कीमत 22.65 अरब रुपए से ज्यादा है। 70 वर्षीय लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल के मुखिया हैं।

 बड़े भाई लक्ष्मी मदद करने के मूड में नहीं

प्रमोद मित्तल के बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल 511.96 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन वे अपने छोटे भाई के बेल आउट के इच्छुक नहीं हैं। प्रमोद मित्तल को इसके पहले भी दो बार व्यापार में घाटा हो चुका है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों मे अब करीबी संबंध नहीं हैं और दोनों अलग-अलग रहते हैं। बताया जाताहै कि प्रमोद मित्तल विलासिता में बड़े भाई से आगे हैं।