39 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 1130,एक की हुई मौत

39 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 1130,एक की हुई मौत

जबलपुर । जिले में कोरोना की रफ़्तार और तेज होती जा रही है, बुधवार को नगर निगम आफिस के पास मंगोड़े की दुकान के संचालक के घर की महिला व रेलवे के सिंग्रल विभाग में ईएसएम सहित चार कोरोना पाजिटिव पाए गए है। जिसके कारण बुधवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 24 घंटे में कोरोना के 39 मामले पॉजिटिव आए है। जिसके कारण अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1130 हो गई है। जबकि 24 घंटे में एक और कोरोना से मौत होंने के बाद अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। 21 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अब तक 767 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक्टिव केस 336 रह गए है। कंटेनमेंट क्षेत्र 23, कुल सस्पेक्टेड लोगों की संख्या 1883,संस्थागत क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 402,होम क्वारेंटाइन 733, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज 47 हैं। अभी तक कुल भेजे गए सेंपल 28648 है।

यहां से निकले संक्रमित

जहां तक कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो नगर निगम आफिस से लगी मंगोडा दुकान के संचालक के परिवार की 49 वर्षीय महिला, संजीवनी नगर दुर्गा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय पुरुष और 22 साल की महिला तथा रेलवे के सिग्नल विभाग में ईएसएम आइडियल ग्रान्ड जय भीम नगर निवासी 33 वर्ष का पुरुष शामिल है। इसके अलावा देर रात 12 लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है, जिसमें पूर्व में पॉजिटिव मिले एमईएस के अधिकारी के सम्पर्क में रहे मिलेट्री कैम्पस निवासी 37 और 35 वर्ष की महिला, एक वर्ष का बालक, 21वर्ष व 25 वर्ष के युवक एवं 52 वर्ष का पुरुष शामिल है. इनके अलावा हर्षित नगर विजय नगर निवासी 55 साल का पुरुष, सदर में कपड़े रंगने की दुकान चलाने वाला थम्मन सिंह कैम्पस गोरखपुर निवासी 65 वर्ष का पुरुष, भनोट हाउस गोरखपुर निवासी 79 वर्ष का पुरुष, कीर्ति नगर आधारताल निवासी 42 वर्ष एवं 70 साल का पुरुष, कृष्णा कॉलोनी शीतलामाई वार्ड घमापुर निवासी 70 वर्ष का पुरुष, मिलौनीगंज क्षेत्र से एक ही परिवार के कई लोग सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल है।

5 कन्टेनमेन्ट जोन हटाए गए

पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर पांच कन्टेनमेन्ट जोन हटा लिए गए हैं। हटाए गए कन्टेनमेन्ट जोन में लाल स्कूल के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, गुडलक अपार्टमेंट गुप्तेश्वर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, महावीर कम्पाउंड सदर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, पटेरिया जी का बाडा सराफा बाजार के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा एपीआर कॉलोनी कटंगा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। कलेक्टर भरत यादव ने पांचो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया है ।

प्लाज्मा दान करने 6 ने दी सहमति

कलेक्टर भरत यादव की अपील पर कोरोना से स्वस्थ्य हुए 6 लोगों ने रक्तदान करने की सहमति प्रदान की है। सहमति प्रदान करने वाले इन व्यक्तियों में सबसे पहले आलोक टॉवर कटंगा निवासी इस महिला ने दी। महिला शांति आर्या ने कहा कि अगर उसकी वजह से किसी का जीवन बचता है और कोई व्यक्ति अपनी तकलीफ से जीत सकता है तो इससे अच्छी बात उसके लिए और कुछ नहीं हो सकती। 47 साल की इस महिला ने इस पवित्र कार्य के लिए सहमति देने में थोड़ी सी भी देर नहीं की। शांति आर्या जिनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है। इसके अलाला साउथ मिलौनीगंज निवासी अतहर मंसूरी, मौलाना की गली पुराना पुल मंसूराबाद निवासी हाजी शमीम, मिलौनीगंज निवासी रोहित सोनी, सरकारी कुआं घमापुर निवासी सिद्धांत पाण्डे तथा हनुमानताल निवासी मोहम्मद गौस शामिल है। कोरोना से पीड़ित गम्भीर रोगियों का जीवन बचाने कलेक्टर भरत यादव की अपील पर एक महिला ने रक्त प्लाज्मा दान करने की सहमति देकर कोरोना से स्वस्थ हुए अन्य व्यक्तियों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।