कोरोना के खाते में 4 और मौतें दर्ज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3832

जबलपुर । शुक्रवार को 1972 सैम्पल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद 126 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मिलाकर पॉजिटिव की संख्या 3832 पर पहुंच गई है। स्वस्थ होंने पर 77 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, जिन्हें मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2814 हो गई है। एक्टिव केस 942, कुल सस्पेक्टेड 2917, संस्थागत क्वारेंटाइन 1496, होम क्वारंटीन 898 और होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज 258 हैं। जबकि कुल कंटेनमेंट क्षेत्र 28 बचे हैं। शुक्रवार को 4 और मौते कोरोना के खाते में दर्ज हुई। जिसके बाद से अब कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 76 हो गया हैं। जिनकी मौत हुई उनमें सिविल लाइंस निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष को बुखार,सांस लेने में तकलीफ की वजह से 14 अगस्त को रात में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। उनकी जांच में निमोनिया और दिल के दौरे के लक्षण पाएं साथ ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह से अधारताल जवाहर नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाज मेडिकल में चल रहा था। परंतु चिकित्सकों के प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। दो अन्य की अभी डिटेल्स नहीं आई उनकी भी कोरोना से मौत हो गई है।
आज रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा विराम
कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के लिए जिले में शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार 31 अगस्त को सुबह 5 बजे तक अनलॉक-तीन के तहत दी गई छूटों में विराम दिया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस बारे में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। श्री शर्मा ने कोरोना ब्रीफिंग में जिले के नागरिकों से कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सभी गतिविधियों को दिए गए इस विराम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। जारी आदेश के मुताबिक विराम के दौरान किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक वस्तुएं जैसे-दूध की दुकान, अस्पताल, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी।
चार दृष्टिबाधित भी आए पॉजिटिव, कमिश्नर ने दिए उपचार के निर्देश
कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने जिले के 60 वर्षीय दृष्टिबाधित कोरोना पॉजिटिव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराने के साथ उसके उचित उपचार करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। इसके साथ तीन और दृष्टिबाधित कोरोना पॉजीटिव है जिन्हें भर्ती कराकर उनके लिए हेल्पर, भोजन व इलाज के विशेष व्यवस्था संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को दिए हैं।