सेना के 3 जवानों सहित 4 नए संक्रमित मिले 396 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

जबलपुर । आईसीएमआर तथा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार को मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए हैं। इनमें तीन सेना के जवान हैं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 396 हो गया है। 70 एक्टिव केस हैं तथा 170 सस्पेक्टेड लोगों की निगरानी स्वास्थ्य अमला कर रहा है। स्वस्थ्य होने के बाद 312 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सेना के जिन तीन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे पूर्व में संक्रमित हुए साथी जवान के संपर्क में आए थे। इस तरह सेना में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शाम को मिली जांच रिपोर्ट्स में अग्रवाल कंपाउंड पोलीपाथर ग्वारीघाट निवासी 46 वर्षीय पुरुष को संक्रमित पाया गया है। इन सभी नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है।
मेडिकल से तीन हुए डिस्चार्ज
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से रविवार को स्वस्थ्य होने के बाद तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें आईटीआई माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला, खालसा कॉलेज के पास महानद्दा में रहने वाला 25 वर्षीय युवक तथा सराफा नुनहाई में रहना वाला 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उक्त तीन स्वस्थ्य व्यक्तियों को मिलाकर अब तक 312 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वस्थ्य मरीजों को सर्टिफिकेट के साथ रवाना किया गया।
अब तक भेजे जा चुके 12,173 सैंपल
कलेक्टर भरत यादव के अनुसार रविवार के 184 मिलाकर अब तक 12173 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। 577 लोगों की पूल सैंपलिंग की गई है। और इनमें अब तक सिर्फ एक मरीज सामने आया है। 445 संस्थागत तथा 3560 लोग होम क्वारेंटाइन हैं।