2 हजार किमी से आए 40 हजार चीनी सैनिक, पीछे हटे हैं सिर्फ 400

2 हजार किमी से आए 40 हजार चीनी सैनिक, पीछे हटे हैं सिर्फ 400

जम्मू। लद्दाख सीमा से चीनी सैनिकों की वापसी पर खुशी नहीं मनाई जा सकती है। कारण स्पष्ट है। तीन महीनों के भीतर चीन ने 40 हजार से अधिक फौजियों को टैंक, तोप और मिसाइलों के साथ लद्दाख सीमा के 6 से अधिक विवादित स्थानों पर तैनात किया था। इनको 2 हजार किमी पीछे से लाया गया था। अब जो वापसी हुई है, वह सिर्फ दो स्थानों से हुई है और मात्र 2 किमी पीछे ही चीनी सेना गई है। हालांकि इसकी जमीनी पुष्टि होना अभी बाकी है। यही नहीं वापस जाने वालों की संख्या 400 से अधिक नहीं है।15 जून को गलवान वैली में खूरेंजी झड़प वाले स्थान से भी चीनी सैनिक पीछे हटे हैं। तकरीबन 200-300 ही सैनिकों ने अपने तम्बुओं को उखाड़ा है। वे पीपी-14 के लिए खतरा बने हुए थे। ठीक इसी प्रकार पीपी-15 से भी इतनी ही संख्या में चीनी सैनिकों को वापस लौटाने में भारतीय सेना कामयाब हुई है। पीपी-15 को हाट स्प्रिंगस व गोगरा के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल दोनों सेनाओं के बीच 4 किमी की दूरी लद्दाख में जिन दो इलाकों से लाल सेना पीछे हटी, वहां सिर्फ कुछ तम्बु और कुछ सैनिक वाहन ही थे। चीनी तोपखाने और टैंक व मिसाइल उससे पीछे के पठार में हैं। पीपी-14 में दोनों सेनाएं आमने-सामने टकराव वाली स्थिति में थीं। फिलहाल अब दोनों के बीच करीब 4 किमी की दूरी हो जाएगी। वह ऐसे की चीनी सेना ने दो किमी पीछे हटना स्वीकार करते हुए भारतीय सेना को भी गलवान वैली क्षेत्र से 2 किमी पीछे जाने के लिए मजबूर ही नहीं किया, बल्कि उसकी गश्त पर भी रोक लगा दी।