4175 छात्रों ने दिया जीव विज्ञान का पेपर 146 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित

जबलपुर । हायर सेकंडरी के शेष परीक्षाओं तीसरे दिन साइंस के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की गई। जिले में बनाए गए 104 परीक्षा केंद्रों में करीब 4175 परीक्षार्थियों ने जीवविज्ञान का पर्चा देने के लिए पहुंचे। जबकि 146 छात्र अनुपस्थित रहे। सुबह परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की प्रकिया कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन करने को लेकर परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी कतार भी देखने को मिलीं। बताया जाता है कि एक पॉली में आयोजित किए गए बायो के पर्चे को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें संयुक्त रूप से काम में जुटी रहीं। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने वाले परीक्षार्थियों व केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए तैनात पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग व डाटा जुटाने में व्यस्त दिखाई दिया।
कलेक्टर ने किया परीक्षाओं का निरीक्षण
कलेक्टर भरत यादव ने आज गुरूवार को हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के तहत जॉनसन इंग्लिश मीडियम स्कूल और केंट खालसा स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।