48 की रिपोर्ट निगेटिव, पॉजिटिव मरीज के आज फिर जाएंगे सेंपल

48 report of negative, positive patient will be sampled again today

48 की रिपोर्ट निगेटिव, पॉजिटिव मरीज के आज फिर जाएंगे सेंपल

ग्वालियर। कोराना संक्रमण को लेकर पिछले 5 दिनों से लगातार राहत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बुधवार को 48 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव निकली है, इनमें उन जमातियों के सेंपल भी शामिल हैं जो कि कल भेजे गए थे। इसके साथ ही सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बने कोराना वार्ड भी भर्ती 4 मरीजों के एक बार फिर से सेंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे, इनकी पहली पॉजिटिव निकलने के बाद इनकी एक रिपोर्ट 10 अप्रैल को निगेटिव आ चुकी है। सुपरस्पेशिलिटी के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की गाइड लाइन के अनुसार पहली रिपोर्ट के 5 दिन पूरे होने के बाद गुरुवार को इनके सेंपल फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे अगर इनकी यह रिपोर्ट भी निगेटिव निकलती है तो इनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।

27 सेंपल भेजे जांच के लिए

कोराना संदिग्ध मरीजों के आने की संख्या भी लगातार कम हो रही है। मंगलवार को 67 सेंपल जांच के लिए भेजे थे तो बुधवार को केवल 27 मरीजों के सेंपल ही जांच के लिए भेजे गए हैं। यह आंकड़े तो यहीं साबित कर रहे हैं कि कोरोना संदिग्ध लगातार कम हो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला कई काम कर रहा हो या नहीं ग्वालियर में यह कारगर साबित हो रहा है।

672 की रिपोर्ट अब तक निकली निगेटिव

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जिले में अब तक 915 नमूने वायरस के संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए हैं। इनमें से 672 नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 92 नमूनों को जांच योग्य नहीं पाया है। जिले में भेजे गए कुल नमूनों में से 145 नमूनों की जांच अभी अप्राप्त है। 6 सेम्पलों में पॉजिटिव जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिले में 2 लाख 30 हजार 429 व्यक्तियों की मेडीकल स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ ही 5 हजार 962 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिले में 2 कंटोनमेंट जोन बनाए गए थे, जिनमें सर्वेक्षण का कार्य कराया गया है।