लोकसभा से 49 और सांसदों का निलंबन, इंडिया गठबंधन ने गंवाई दो तिहाई ताकत
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार टकराव जारी है। इसे लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार हंगामा हो रहा है। जिसके चलते संसद के दोनों सदनों से सांसदों का निलंबन भी जारी है। मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा से 49 और सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया। इस तरह लोकसभा से अब तक कुल 107 सांसदों को निलंबित किया गया। फलस्वरूप वर्तमान सत्र में शेष अवधि के लिए ‘इंडिया’ के दो-तिहाई से अधिक सदस्य बाहर हो चुके हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अब केवल नौ सांसद ही बचे हैं, जिनमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं। इससे पहले, सोमवार को 45 और 14 दिसंबर को 13 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया था। राज्यसभा से भी 14 दिसंबर को 1 और सोमवार को 33 सांसदों का निलंबन किया गया था। इस तरह दोनों सदनों को मिलाकर अब तक कुल 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
आपराधिक कानूनों से जुड़े 3 विधेयक पेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने वाले तीन विधेयकों को फिर से पेश किया , जो आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। अमित शाह ने कहा कि 11 अगस्त को पेश विधेयकों की स्थायी समिति द्वारा जांच की गई और आधिकारिक संशोधनों के साथ आने के बजाय, विधेयकों को फिर से लाने का निर्णय लिया गया। विपक्ष की गैरमौजूदगी में चर्चा की शुरुआत वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टी रंगैय्या ने की। बीजद के भतृहरि माहताब ने भी विधेयक का समर्थन किया। चर्चा में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी भाग लिया। बुधवार को अमित शाह चर्चा का जवाब देंगे। वहीं, रास में नेशनल कैपिटल टेरिटरी आॅफ डेल्ही लॉज (स्पेशल प्रोविजंस) सेकंड (अमेंडमेंट) बिल 2023 पास हो गया। ये बिल मानसून सत्र में लोस में पास हो गया था। अब बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।
घटना के समर्थन में कुछ पार्टियां, यह घातक: पीएम
भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां संसद में हुई घुसपैठ का समर्थन कर रही थीं। यह सेंध लगने जितनी ही खतरनाक बात है। पीएम ने कहा कि जो भी लोग लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं, उन्हें इस सुरक्षा में सेंध की साझा तौर पर आलोचना करनी चाहिए थी। पीएम ने विपक्षी दलों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनका यही आचरण रहा तो लोस चुनावों में उनकी संख्या और कम हो जाएगी।
टीएमसी सांसद ने की रास सभापति की मिमिक्री
विपक्षी सांसदों नेनिलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने रास सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। सामने आए वीडियो में दिखा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बनर्जी का वीडियो शूट कर रहे हैं। इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक सांसद मजाक बना रहे थे और एक बड़े नेता वीडियो शूट कर रहे थे। यह शर्मनाक, अस्वीकार्य है।
यह तय हुआ था कि सदन में कोई प्लेकार्ड लेकर नहीं आएगा, लेकिन चुनाव हारने से आई अधीरता में वह ऐसा कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि हमें प्रस्ताव लाना पड़ा। - प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्यमंत्री
यह पहली बार है जब देश में 141 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। हमने 22 दिसंबर को प्रदर्शन करने का फैसला किया है। - मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
हम सिर्फ सरकार से जवाब मांग रहे हैं और चाहते हैं कि सदन में इस पर चर्चा हो। यह एक अहम मुद्दा है, लेकिन सरकार इस पर चर्चा से दूर भाग रही है। - सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद