बुधवार को 5 राफेल का ‘मंगल प्रवेश’ 7 हजार किमी की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे मल्टी रोल फाइटर जेट,हवा में ही भरा जाएगा ईंधन

पेरिस । भारत की आकाश में मारक शक्ति को और मजबूत बनाने के लिए 29 जुलाई को अत्याधुनिक 5 राफेल विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। 5 विमानों की पहली खेप ने सोमवार को उड़ान भरी है और 7,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद यह 29 जुलाई को भारत में हरियाणा के अंबाला स्थित एयरबेस पहुंचेंगे। राफेल 10 घंटे की दूरी तय करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में फ्रांस के एयरबेस अल धफरा एयरबेस पर उतरा। मंगलवार को राफेल अम्बाला के लिए उड़ान भरेगा। भारतीय वायु सेना के पायलट, जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान का प्रशिक्षण लिया है वही विमान उड़ाकर लेकर भारत आएंगे। इन्हें 29 जुलाई को वायु सेना में अंबाला में शामिल किया जाएगा।