5 मशहूर ब्रैंड्स ने विज्ञापन रोकने का फैसला किया तो बैकफुट पर आया फेसबुक, आपत्तिजनक पोस्ट पर जारी करेगा चेतावनी

5 मशहूर ब्रैंड्स ने विज्ञापन रोकने का फैसला किया तो बैकफुट पर आया फेसबुक, आपत्तिजनक पोस्ट पर जारी करेगा चेतावनी

वाशिंगटन। हेट स्पीच पर कदम न उठाने के विरोध में कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक को विज्ञापन न देने का फैसला किया है। 90 से अधिक विज्ञापनदाताओं ने इस बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन बंद करने का फैसला ले लिया। शुक्रवार को यूनीलीवर कंपनी भी इसमें शामिल हो गई। इसके बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कहा कि उनकी कंपनी विवाद या नुकसान की आशंका वाले उन पोस्ट को आपत्तिजनक पोस्ट के तौर पर लेबल (पोस्ट के साथ चेतावनी) करेगी, जिन्हें हटाया नहीं जा सकता। कंपनी ने यह फैसला सोशल मीडिया पर कंटेंट की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बढ़ते दबाव के बीच किया है। इससे पहले ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक ट्वीट लेबल किया था। इस पर ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनी को चेतावनी दी थी।

लगाएंगे प्रतिबंध

फेसबुक विभिन्न समुदाय के बीच नस्ल के आधार पर भेदभाव करने वाले सभी विज्ञापनों को खतरनाक मानकर उन पर प्रतिबंध लगाएगी। किसी राजनेता के कंटेंट को भी हटाया जा सकता है, अगर उससे देश में हिंसा भड़कने या मतदान के प्रभावित होने की आशंका हो।