80 साल के वृद्ध सहित 5 नए पॉजिटिव मरीज बढ़े स्वस्थ होने पर 7 डिस्चार्ज

80 साल के वृद्ध सहित 5 नए पॉजिटिव मरीज बढ़े स्वस्थ होने पर 7 डिस्चार्ज

जबलपुर । बुधवार को 80 साल के एक वृद्ध सहित 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 323 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 53 हैं तथा 257 मरीज स्वस्थ होकर अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा आईसीएमआर लैब से बुधवार को शाम तक मिली 114 सैम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में 80 साल के वृद्ध के अलावा व्हीकल स्टेट सेक्टर टू, टाईप थ्री निवासी 61 वर्षीय पुरुष, कछियाना चौक लार्डगंज निवासी 21 वर्षीय युवक तथा बल्दीकोरी की दफाई शीतलामाई निवासी 42 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। देर रात 119 रिपोर्ट्स में आईटीआई माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला और पॉजिटिव पाई गई। सभी संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।

इन्हें किया गया डिस्चार्ज

कोरोना को परास्त कर सुख सागर कोविड केयर सेंटर से 44 वर्षीय आरपीएफ कॉन्सटेबल, भानतलैया निवासी 60 वर्षीय महिला को डिस्चार्ज किया गया । ये दोनों सुख सागर क्वारेंटाइन सेंटर में अगले सात दिन रहेंगे। जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के कोविड वार्ड से सिंधी कैम्प निवासी 22 वर्षीय युवक रांझी बस्ती गौ शाला निवासी एक किशोर सिंधी कैम्प भवानी चौक हनुमानताल निवासी 50 वर्षीय पुरुष,, छोटी ओमती बेलबाग निवासी 52 वर्षीय पुरुष, तथा नूरी नगर रद्दी चौकी निवासी 38 वर्षीय महिला को डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी सात दिन तक अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे।

ग्वारीघाट में की गई पूल सैम्पलिंग, कुछ को भेजा संस्थागत क्वारेंटीन के लिए

कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि पूल सैम्पलिंग शुरू कर दी गई है। शहर के कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां लगातार कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। रात्रि कर्फूय को भी कुछ लोगों ने मजाक बना लिया है और देर रात तक बेवजह घूम रहे हैं। कलेक्टर के मुताबिक सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया की टीम ने बुधवार को गुरूवार में 50 लोगों की पूल सैम्पलिंग की। कुछ लोगों को स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मानकर विभिन्न संस्थाओं में क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया है। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि गाइड लाइन को फॉलो कराने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।