5 साल बाद जून में नवंबर जैसी ठंडी रही रात, पारा 19 डिग्री पहुंचा

5 साल बाद जून में नवंबर जैसी ठंडी रही रात, पारा 19 डिग्री पहुंचा

भोपाल। राजधानी में मौसम के मिजाज का असर दिन के तापमान के साथ रात के तापमान पर भी दिखाई दिया। न्यूनतम तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शुक्रवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। शाम को साढ़े चार बजे के आसपास शुरूआती दौर में कुछ देर तो बारिश धीमी थी, लेकिन बाद में बारिश की गति तेज हो गई। भोपाल मौसम केंद्र (बैरागढ़) में इस दौरान 2.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर (अरेरा हिल्स) में 20 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश रात तक अलग-अलग हिस्सों में चलती रही। वहीं सुबह 8.30 बजे तक भोपाल में 32.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।