शताब्दी में 20 रुपए की चाय पर 50 रु. सर्विस टैक्स

शताब्दी में 20 रुपए की चाय पर 50 रु. सर्विस टैक्स

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर के दौरान एक शख्स को एक कप चाय के लिए 70 रुपए चुकाने पड़े। यात्रा के दौरान यात्री ने जब ट्रेन में चाय खरीदी तो उसे 20 रु. के कप पर 50 रु. का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा। रेलवे की इस हाई फाई सर्विस के सबूत के तौर पर यात्री ने सोशल मीडिया पर उस चाय का बिल शेयर किया है। यह शख्स दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली भोपाल शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहा था। मामले पर रेलवे के अफसरों ने कहा कि ग्राहक से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला गया। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के वर्ष 2018 में जारी आदेश के अनुसार जब कोई यात्री राजधानी या शताब्दी ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाते वक्त मील बुक नहीं करता है तो सफर में चाय-कॉफी या भोजन मंगवाने पर 50 रु. बतौर सर्विस चार्ज लगता है। भले ही उसने एक कप चाय ही क्यों न मंगवाई हो।