भारत में 9 दिन में 5.15 लाख नए केस, यह दुनिया में सबसे ज्यादा

भारत में 9 दिन में 5.15 लाख नए केस, यह दुनिया में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली/वाशिंगटन। भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले एक अगस्त से अब तक यदि पूरी दुनिया के सभी देशों की बात करें, तो सबसे ज्यादा नए मामले भारत में ही आए। इस दौरान देश में मौत का ग्राफ भी बढ़ता गया। हालांकि, सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका अब भी टॉ पर बना हुआ है। ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन ब्राजील और भारत के बीच जिस तेजी से फासला कम हो रहा है, उससे लगता है कि वह दिन नजदीक ही है, जब हम ब्राजील को पछाड़कर कर दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। वहीं दुनिया में कोरोना के कुल मामले 2 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। इधर दुनिया में कोरोना के जितने भी मामले हैं, उनमें 50 प्रतिशत मामले सिर्फ तीन देशों यानी अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही हैं। भारत में अगस्त के 8 दिनों में 4.51 लाख नए केस आए। इसी दौरान ब्राजील में 3.59 लाख और अमेरिका में 4.48 लाख केस आए। अगस्त में अब तक दुनियाभर में 20 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। एक अगस्त को दुनिया में 1.77 करोड़ केस थे, जो 9 अगस्त को बढ़कर 1.98 करोड़ के पार हो गए हैं।