निगमीकरण के विरोध में डले 519 वोट

निगमीकरण के विरोध में डले 519 वोट

जबलपुर । ग्रे आयरन फाउंडरी (जीआईएफ) में मंगलवार को स्ट्राइक बैलेट कराया गया। जिसमें हड़ताल के पक्ष में 519 तथा विपक्ष में मात्र 1 वोट डाला गया। इस तरह हड़ताल करने वाले समर्थकों की जीत हुई। दरअसल आयुध निर्माणियों में कार्यरत कर्मचारी संगठन लगातार निगमीकरण का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में संगठनों ने अब हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। लिहाजा हड़ताल के पक्ष में कितने कर्मचारी हैं इसकी टोह लेने निर्माणियों में अलग-अलग दिन स्ट्राइक बैलेट कराए जा रहे हैं। नियमानुसार हड़ताल में जाने के पूर्व कर्मचारी संगठनों को ऐसा कराना आवश्यक होता है।

ये हैं हड़ताल के पक्ष में

जानकारी के मुताबिक एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ एवं बीपीएमएस आदि आयुध निर्माणी बोर्ड के उस फैसले के खिलाफ हं,जिसके तहत निर्माणियों का निगमीकरण किया जाना है। आंदोलन की राह पर चल रहे संगठन जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। स्ट्राइक बैलेट के दौरान एआईडीईएफ के राकेश दुबे, श्रीराम मीना, रविरंजन पांडे, आईएनटीयूसी के अविनाश भटकर, मुन्ना पटेल, बीपीएमएस के शशिभूषण पांडे, संजय रजक आदि मौजूद थे।