जिले में 524 एटीएम, कहीं पर भी नहीं हो रहा कोविड-19 गाइड लाइन का पालन

जिले में 524 एटीएम, कहीं पर भी नहीं हो रहा कोविड-19 गाइड लाइन का पालन

जबलपुर । कोरोना महामारी धीरे-धीरे पूरे जिले में पैर पसार रही और लोगों को अपनी चपेट में ले रहीं है। जिसके कारण गृह विभाग और जिला प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए आम नागरिकों से लेकर शासकीय कार्यालयों ,बैंकों सहित अन्य संस्थाओं से आग्रह किया है। लेकिन इन दिनों बैंकों प्रबंधक ही प्रशासन के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे हैं। दरअसल बैंक एटीएम बूथों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि जिले में 524 बैंक एटीएम स्थापित हैं। परंतु अधिकतम बैंक एटीएम मशीनों को न तो सेनिटाइज किया जा रहा है और ना ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। यहां तक कि एटीएम के बाहर दो गज की दूरी का पालन कराने के लिए गोले के निशान तक नहीं बनवाएं गए हैं। जिससे एटीएम में लोग भीड़ लगाकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर ही पैसों की निकासी कर रहे है। लिहाजा ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने पर भय बना हुआ हैं। पीपुल्स समाचार की टीम ने कुछ बैंक एटीएम बूथों की पड़ताल की तो खुले तौर पर नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया।