वन विहार पहुंचे 533 पर्यटक, कहा-आगे भी आते रहेंगे

वन विहार पहुंचे 533 पर्यटक, कहा-आगे भी आते रहेंगे

भोपाल। वन विहार में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने के तीसरे दिन यानी रविववार को पर्यटकों की भारी भीड़ वन विहार पहुंची। इस दौरान बाघ, सिंह व तेंदुए के बाड़े तक पहुंचे, भालू को देखा। चीतल, हिरण, सांभर की तस्वीरें खींची। पर्यटक आर तिवारी ने बताया कि वे मौज से पार्क घुमने आए, उन्हें कोरोना का डर नहीं है क्योंकि सावधानी बरत रहे हैं। आगे भी पार्क आते रहेंगे। वन विहार के अधिकारियों ने बताया सुबह की शिट में साइकिलंग करने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा और शाम की शिट में फैमिली- कपल की संख्या में ज्यादा है। बता दें कि रविवार को कुल 533 पर्यटक वन विहार पहुंचे।