धार्मिक स्थल खुलने पर भी 57% लोग वहां जाने के पक्ष में नहीं : सर्वे

धार्मिक स्थल खुलने पर भी 57% लोग वहां जाने के पक्ष में नहीं : सर्वे

भोपाल। 8 जून से देशभर में मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है। प्रदेश में भी मंदिरों ने दर्शन के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की हैं। 8 जून से ओरछा स्थित श्री रामराजा मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मंदिर के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। श्रद्धालुओं को अपने साथ आई डी लाना अनिवार्य रहेगा। कलेक्टर अक्षय सिंह ने शनिवार को इस संबध में बैठक कर पूरी गाइडलाइन की जानकारी दी। उधर, उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी एप के जरिये बुकिंग कराने वालों को ही प्रवेश मिलेगा। इस बीच, एक सर्वे में सामने आया है कि 50 फीसदी से ज्यादा लोग अभी धार्मिक स्थल नहीं जाना चाहते हैं। यह सर्वे सोशल मीडिया मंच ‘लोकल सर्किलस’ ने 8,681 लोगों पर किया है। इसमें 57 फीसदी ने कहा कि वे धार्मिक स्थलों में अभी नहीं जाएंगे। 32 प्रतिशत ने कहा कि वे धार्मिक स्थल जाएंगे। 11 फीसदी इसे लेकर अनिश्चित हैं। 81फीसदी लोग होटल, 74 फीसदी लोग मॉल और 71 फीसदी पसंदीदा रेस्त्रां जाने के पक्ष में नहीं हैं।