कान्हा बांधवगढ़ पन्ना तथा पेंच पार्क में 14 दिन में पहुंचे 5777 पर्यटक

जबलपुर । प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह से 14 जून तक बंद रहे पार्कों को एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुरूप पालन करते हुए 15 से 30 जून तक खोला गया, इस अवधि में नेशनल पार्कों में पर्यटकों का रुझान खास तो नहीं रहा, लेकिन फिर भी कान्हा, पन्ना, बांधवढ़ और पेंच में 5 हजार 777 पर्यटकों ने एंट्री करते हुए करीब 21 लाख रुपए का राजस्व वन एवं पर्यटन विभाग की झोली में डाल दिया है। मानसून सत्र की आमद पर हर वर्ष की तरह पार्कों में अब पर्यटकों का प्रवेश तो नहीं होगा, लेकिन वहां चौकसी सघन रहे, इसके इंतजाम किए गए हैं। पार्कों में सघन पेट्रोलिंग के साथ शिकारी घटनाओं पर शिकंजा कसने व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
दो दिन बंद रहे पार्क
यूं तो 15 से 30 जून तक पर्यटकों के लिए पार्क खोले गए थे, लेकिन नियमानुसार साप्ताह में एक दिन बुधवार को पार्कों को बंद रखा जाता है, इस लिहाज से 14 दिन का पर्यटन ही पार्कों में रहा। ऐसे में मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के मध्य तक खामोश पार्कों में चहल-पहल थोड़ी लौटी, जरूर लेकिन इससे होटल, रिसॉर्ट और जिप्सी संचालकों को भी आंशिक राहत की मिली है।
15 से 30 जून तक ये रही स्थिति
कान्हा नेशनल पार्क कुल पर्यटक - 2757 प्राप्त राजस्व- 9 लाख 46 हजार 160 रुपए जिप्सी की एंट्री- 622 पन्ना नेशनल पार्क कुल पर्यटक -344 प्राप्त राजस्व- 1 लाख 33 हजार 500 रुपए जिप्सी की एंट्री- 89 बांधवगढ़ नेशनल पार्क कुल पर्यटक - 1450 प्राप्त राजस्व- 4 लाख 88 हजार 648 रुपए जिप्सी की एंट्री- 455 पेंच नेशनल पार्क कुल पर्यटक - 1226 प्राप्त राजस्व- 4 लाख 72 हजार 500 रुपए जिप्सी की एंट्री- 315