12वीं के 5935 छात्रों ने दी परीक्षा

जबलपुर । शुक्रवार को हायर सेकंडरी की परीक्षा के चौथे दिन पहली पारी कामर्स के छात्रों ने अपने शेष पेपर व्यवसायिक अर्थशास्त्र का पर्चा दिया। वहीं दूसरी पॉली एनिमल हसबेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एडं फिशरीज का पेपर रहा। इन दोनों पालियों में 5935 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि191 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कोविड-19 की गाइड-लाइन को फॉलो करते हुए दे दिया। रोजाना की तरह परीक्षा के शुरू होने से पहले पहुंचे छात्रों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश दिया गया।