मोमोज बेचने वाले सहित 6 को निकला कोरोना, 8 हुए स्वस्थ
corona

ग्वालियर। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई पूल सेंपलिंग अब लोग संक्रमित मरीज भी निकलकर सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में 6 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि की गई। इन 6 मरीजों में बिरलानगर निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति गोला का मंदिर पर जीतू हॉट मोमोज एवं सीपी कॉलोनी मुरार में देहली हॉट मोमोज के नाम से ठेला लगाता था। उक्त ठेला लगाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जो व्यक्ति हॉट मोमोज का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच जिला चिकित्सालय मुरार में कराएं। इसके साथ ही द्वारिकापुरी के एन्क्लेव में रहने वाले युवक, मुरार के काल्पीब्रिज कॉलोनी में रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, यह महिला दिल्ली काम करती थी और शनिवार को ही ग्वालियर लौटी थी। वहीं दूसरी ओर महाराजपुरा एयरफोर्स के जूनियर वांरट आफिसर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं यह अजमेर से आए थे इसके साथ ही थाटीपुर सुरेश नगर से भी एक युवक पॉजिटिव निकला है यह व्यक्ति शनिवार को गाजियाबाद से लौटा था। जेएएच में भर्ती एक महिला की रिपोर्ट भी जांच में पॉजिटिव निकली है।
8 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना के मरीजों के ठीक होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। जहां स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले तो 8 मरीजों की ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी भी की गई। अभी तक कुल 247 कोरोना पॉजिटि मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। रविवार को 194 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पूल सेंपलिंग में 35 के हुए सेंपल
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूल सेंपलिंग का काम जारी रखा। स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल सदस्यों ने बताया कि पूल सेंपलिंग के लिए वह छतरी मंडी नागदेवता मंदिर के पास ठेले वालों एवं जेबी मंगाराम फैक्ट्री में सेंपलिंग के लिए पहुंचे। टीम ने कुल 35 सेंपल लिए जेबी मंगाराम फैक्ट्री में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सेंपल लिए गए हैं।