6 माह बीते पूरा ही नहीं हो पा रहा गंगासागर सीवर लाइन का कार्य

6 माह बीते पूरा ही नहीं हो पा रहा गंगासागर सीवर लाइन का कार्य

जबलपुर । विगत 6 माह से मदनमहल- गंगासागर रोड के बीच चल रहे सीवर लाइन का काम पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है,जबकि प्रशासन ने लॉक डाउन पीरियड में ही जिन निर्माण कार्याें को स्वीकृति दी थी इसमें यह पहला काम था। इस कार्य के चलते लोगों को यहां से निकलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे जिम्मेदारों को कोई मतलब समझ में नहीं आ रहा है। गढ़ा उपनगरीय क्षेत्र से आने- जाने वाले नागरिकों को इन दिनों चौतरफा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुलौआ ताल से होकर आने में कछपुरा रेलवे फाटक से लिंक रोड चौक तक का रोड का बचा हुआ काम चल रहा है। यहां मदनमहल में फ्लाई ओवर के लिए बैरीकेड लगाए जा रहे हैं। गंगासागर रोड पर सीवर लाइन का काम चल रहा है। ऐसे में वे आवाजाही कहां से करें उनकी समझ में नहीं आ रहा है। फोर व्हीलर लेकर आवाजाही करने वालों की तो मुसीबत और बढ़ गई हैं।

ये कार्य किया जा रहा

बताया जा रहा है कि सीवर लाइन का बचा हुआ काम गंगासागर के पास हो रहा है। इ सके लिए बीच रोड में गहरे गड्ढे खोदकर लाइन कनेक्ट की गई है। अधिकारियों के अनुसार काम जल्द समाप्त हो जाएगा मगर वे इसकी तारीख नहीं बता पा रहे हैं। सड़क के बीचोंबीच चल रहे काम के चलते केवल दोपहिया वाहन ही बामुश्किल यहां से निकल पा रहे हैं। यह काम दो से तीन जगह पास-पास ही चल रहा है। एक बार में एक दोपहिया वाहन ही निकल पाता है।

शहर में 2007 से चल रहा काम

शहर में सीवर लाइन का काम वर्ष 2007 से चल रहा है जो कब तक पूरा होगा कोई नहीं बता पा रहा है। इस प्रोजेक्ट का 13 साल बाद भी गिने चुने लोगों को ही लाभ मिला है और वे भी परेशान हैं। इसका कारण अंडरग्राउंड जाने वाला अपशिष्ट का पाइप लाइनों में फंसना है। केवल राजीव गांधी वार्ड और कुछ वार्ड केरहवासियों के कनेक्शन कठौंदा जाने वाली लाइन में जोड़े गए हैं। जिनकी संख्या 5 हजार है।

लोग हो रहे परेशान, कई किमी का लगाना पड़ रहा चक्कर

लॉक डाउन हटने के बाद जनजीवन सामान्य हो गया है अब लोग अपने काम काज पर समय पर पहुंचने के लिए निकलते हैं तो उन्हें रास्ते में निर्माण कार्य के चलते होने वाले अवरोध विलंब करवा देते हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वे किस मार्ग से आवाजाही करें कि समय पर अपने काम पर पहुंच सकें।

80 फीसदी काम पूरा होने का दावा

5 हजार घरों को जोड़ा गया

80 फीसदी काम बताया जा रहा कंपलीट

6 माह से चल रहा गंगासागर रोड पर काम

मदनमहल-गंगासागर रोड में सीवर लाइन कनेक्ट करने का काम जल्द ही कंपलीट हो जाएगा इसके लिए ठेकेदार को बता दिया गया है। - अजय शर्मा,कार्यपालन यंत्री,ननि।