नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग से 6 लोग झुलसे, 3 बोगियां खाक

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग से 6 लोग झुलसे, 3 बोगियां खाक

इटावा। यूपी के इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (02570) ट्रेन की 3 बोगियां जलकर खाक हो गईं। इसके बाद ट्रेन इटावा के पास सरायभूपत स्टेशन पर रोकी गई। आग की चपेट में आने से 6 यात्री झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आग पर काबू पाने के बाद जली हुई तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया और बाकी के कोचों में सभी यात्रियों को एडजस्ट कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

यात्री ने कहा- चार्जिंग प्वाइंट से निकली थी चिंगारी:

घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि आग किस वजह से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं एक यात्री ने बताया कि किसी ने चार्जिंग प्वाइंट में चार्जर लगाया था। वहीं से शॉर्ट सर्किट के साथ हल्की सी चिंगारी उठी। इसके बाद धीरे-धीरे आग फैल गई।