हथियारों से लैस 6 राफेल जुलाई में मिलने की उम्मीद

हथियारों से लैस 6 राफेल जुलाई में मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली । सीमा के दुश्मनों को जवाब देने के लिए इंडियन एयरफोर्स अपनी ताकत में इजाफा कर रही है। भारत को अगले महीने यानि जुलाई के आखिर तक पूरी तरह हथियारों से लैस 6 राफेल फाइटर जेट मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन राफेल में 150 किमी तक टारगेट हिट करने वाली मीटियर मिसाइल भी रहेगी। इससे चीन एयरफोर्स के मुकाबले भारतीय एयरफोर्स को काफी बढ़त हासिल होगी। सूत्रों ने बताया कि कुछ ही दिनों के भीतर ये फाइटर जेट किसी भी आपरेशन में शामिल होने के लिए भी तैयार होंगे। हालांकि, पहले प्लान यह था कि अम्बाला में 4 राफेल आएंगे। इनमें 3 दो-सीटर ट्रेनर वर्जन एयरक्राफ्ट होंगे, जिनके जरिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी।