महू में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या

महू में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या

महू। इंदौर जिले के महू इलाके में फिरौती के लिए छह साल के एक बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनमें से एक इस बच्चे का रिश्तेदार है। अधिकारी ने बताया कि बच्चा रविवार शाम करीब 6:00 बजे पिगडंबर गांव से लापता हो गया था और सोमवार को सुनसान जगह पर मृत पाया गया। किशनगंज पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि बच्चे के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, चोरल वन क्षेत्र में सैंडल और मैंडल गांव के बीच एक पुलिया के अंदर उसका शव मिला है। इस बच्चे को आखिरी बार पिगडंबर गांव से गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास उसके एक रिश्तेदार के साथ देखा गया था।

4 करोड़ रुपए की मांगी थी फिरौती

बच्चे के पिता जितेंद्र चौहान, चाचा विजेंद्र चौहान ने दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बच्चे को सुरक्षित छोड़ने के लिए 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी। विजेंद्र चौहान महू में कांग्रेस के नेता हैं। इन दोनों ने बताया कि इससे पहले कि वे इस मामले में कार्रवाई कर पाते, उन्हें चोरल वन क्षेत्र में बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली। खत्री ने कहा कि पुलिस ने अभी तक बच्चे के परिजन के बयान दर्ज नहीं किए हैं।