60 लाख से होगा बिरसा मुंडा चौक का कायाकल्प विधायक ने लिया जायजा

जबलपुर । स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शहर के चौराहों का भी सौन्दर्यीकरण करने का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौराहा भी शामिल है। लगभग 60 लाख रुपए की लागत से इस चौराहे को सुन्दर और सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया जा रहा है। इससे शहर के नागरिकों को न केवल यातायात की समस्या से निजात मिलेगा बल्कि शहर के सुन्दर चौराहों में से एक चौराहा जहॉ पर प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित चौराहा देखने को मिलेगा। गुरूवार को इस चौराहे के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण केन्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने पूर्व विधायक अंचल सोनकर, कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा, सहायक अर्बन प्लानर अर्पित नेमा आदि के साथ किया। निरीक्षण के मौके पर विधायक श्री रोहाणी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौराहे के सौन्दर्यीकरण के कार्यो को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराएं। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि यहां पर लगभग 60 लाख रुपए की लागत से चौराहे को सौन्दर्यीकृत किया जा रहा है, जिसमें चौराहे के पास सड़कों का चौड़ीकरण, आईलैण्ड, लैण्ड स्कैपिंग, विद्युत व्यवस्था के साथसाथ् ा सिग्नल लगवाए जाने के कार्य भी कराए जाएंगे। जिससे इस चौराहे से आवागमन करने वाले यात्रियों, नागरिकों एवं व्यापारियों को एक स्वच्छ वातावरण में सुचारू और सुरक्षित रूप से यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा।